(फूलपुर) आजमगढ़ । पीड़ित द्वारा घर में लगे बिजली के मीटर को तोड़कर फेंक दिए जाने की शिकायत अधिशासी अभियंता फूलपुर से की गई थी, अधिशासी अभियंता ने अवर अभियंता सुदनीपुर को इसकी जांचकर रिपॉर्ट देने का आदेश दिया है।फूलपुर कोतवाली के पास शाबान रोड निवासी जमशेद पुत्र गुफरान ने अधिशासी अभियंता फूलपुर को 12 जून को शिकायती पत्र दिया था।दिये गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि फूलपुर के शबाना रोड पर उसका घर है।प्रार्थी की माता शहरुन्निशा के नाम पर विद्युत कनेक्शन है।जिसमें 38211299 नम्बर का मीटर लगा हुआ था। शमा परवीन पुत्र औरंजेब,गुफरान पुत्र रफीक,शाहजेब और लारैब पुत्रगण औरंजेब निवासी ग्राम सजनी द्वारा जबरन तोड़कर फेंक दिया गया।इसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से उसी जगह पर दूसरा कनेक्शन लेकर मीटर लगा दिया गया।जबकि उस घर में हमारा कनेक्शन पहले से था। अधिशासी अभियंता अजय मौर्य ने अवर अभियन्ता को जांचकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।बताया कि जांच में जो भी दोषी होगा कार्यवाही होगी।