
(महराजगंज) आजमगढ़ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज में तैनात फार्मसिस्ट रामायण लाल श्रीवास्तव क़ी लगभग 1बजे तबियत ख़राब होने से उनकी मृत्यु हो गयी, इनकी उम्र लगभग 52 वर्ष बतायी जा रही है, लोगोंका कहना है कि फार्मासिस्ट की मृत्यु, गर्मी का कारण हो सकता है । सुबह रोज क़ी तरह ड्यूटी पर आये हुऐ थे, और रोज क़ी ही तरह अपना काम कर रहे थे । स्वास्थ्य केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार वे किसी आवश्यक काम से हॉस्पिटल के गेट के बाहर आये हुऐ थे, तभी अचानक उनकी तबियत खबर होने लगी, लोग उन्हे उठा के हॉस्पिटल के अन्दर ले आये । डॉक्टरो द्वारा उनका प्राथमिक उपचार शुरू किया, लेकिन कुछ ही मिनट में रामायण लाल क़ी मृत्यु हो गयी । स्वास्थ्य केंद्र के अनुसार रामायण लाल 2020 से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज में तैनात थे । रामायण लाल अपनी एक बेटी अंजली श्रीवास्तव व पत्नी सीमा श्रीवास्तव के साथ स्वास्थ्य केंद्र के रिहायशी आवास में रहते थे । इनका स्थायी निवास स्थान बलरामपुर जिले में बताया जा रहा है, स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक के छुट्टी पर होने के कारण घटना की पूर्ण जानकारी नहीं मिल पायी । इस घटना से दुखी पत्नी और बेटी का रो कर के बुरा हाल है । पत्नी द्वारा पुलिस को दी गयी सूचना पर पहुंची महराजगंज पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।