
आजमगढ़ में ब्यूटी कंपटीशन के दौरान पुरानी कोतवाली की रहने वाली दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष पूजा सिंह ने मिसेज आजमगढ़ क्वीन का खिताब जीतकर अपने परिवार व जनपद का नाम रोशन किया है, मिसेज यूपी के लिए पूजा सिंह का पार्टिसिपटेशन का रास्ता साफ हो गया है, बुधवार को एक होटल में ओथ्री प्लस लॉन्चिंग फ्रेंड ग्रुप द्वारा मिसेज आजमगढ़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, मिसेज यूपी 2023 सोनल श्रीवास्तव इसके आयोजक रही, इसमें कुल 7
महिलाओं ने हिस्सा लिया, जिसमे पांच जजों की टीम ने पुरानी कोतवाली की निवासी व दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष पूजा सिंह को मिसेज आजमगढ़ चुना, अब 7 जुलाई को जौनपुर में होने वाली मिसेज यूपी के लिए पूजा सिंह का रास्ता साफ हो गया है, इस कार्यक्रम में प्रदेश के तमाम जिले की महिलायें प्रतिभाग करेंगी, पूजा सिंह ने बताया कि उन्होने ऐसी प्रतियोगिता में पहली बार भाग लिया और मिसेस आजमगढ़ क्वीन बनीं, हम काफी खुश हैं और हमें उम्मीद है कि मिसेज यूपी के लिए हमें चुना जाएगा, इसके लिए हमने तैयारी शुरू कर दिया है ।
