
(अतरौलिया) आजमगढ़। स्थानीय क्षेत्र के मंडोही गांव में आरसीसी मुख्य मार्ग पर व घरों में नाबदान का गंदा पानी जमा होने से लोग आक्रोशित होकर मंगलवार को जल जमाव के बीच खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के अनुसार लोगों के नाबदान का पानी ग्राम सभा के अंतर्गत बगल ही स्थित पोखरी जिसका गाटा संख्या 125 रकबा 0.016 हेक्टेयर व 126 रकबा 0.060 हेक्टेयर खाते में दर्ज है। उक्त पोखरी में अगल-बगल के काश्तकारों के नाबदान व बरसात का पानी बहता है लेकिन कुछ व्यक्तियों द्वारा पोखरी को पाटने के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही जिससे गांव का रास्ता व लोगो के मकान में पानी जमा हो रहा है। ग्रामीणों के अनुसार पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्र में हल्का लेखपाल ने उक्त पोखरी का सीमांकन व निशान देही भी कराया था लेकिन अभी तक उक्त पोखरी पर अतिक्रमण होने के कारण लोगों के घरों व सड़क पर काफी जल जमाव हो रहा है जिससे आने-जाने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गांव निवासी देवव्रत यादव मोनू ने बताया कि यह लोगों की परेशानी पिछले कई वर्षों से चली आ रही है। इस वर्ष बंजर व पोखरी की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है जिससे लोगों को जल जमाव को लेकर दिक्कत हो रही है, लोगों के घरों में गंदा पानी जमा हो रहा है जिससे गर्मी के मौसम में संक्रामक बीमारियों का भय बना हुआ है। बलवंत यादव ने बताया कि लगभग 50 घरों का पानी पोखरी में जाता है जिसे पाट दिया गया है अब वही पानी वापस सड़क व घरों में जमा होने लगा है। पूर्व में हाई कोर्ट के आदेश से अतिक्रमण हटाया भी गया था लेकिन प्रधान की मिलीभगत से स्थिति बेहद खराब है। सड़कों पर भारी जल जमाव है लोगों के घरों में गंदा पानी जमा हो रहा है। राम पलट यादव ने कहा कि पोखरी को पाटा जा रहा है जब लोग इसका विरोध करते हैं तो उन्हें मारने पीटने की भी धमकी दी जाती है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई आज तक नहीं हुई। जायदा खातून ने बताया कि परेशानी इतनी है कि गंदा पानी घरों में व सड़क पर जमा रहता है जिसे लेकर आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उर्मिला ने बताया कि सड़क पर काफी पानी व कीचड़ हो जा रहा है जबकि इसी रास्ते से प्रतिदिन लोग आते जाते हैं लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। ज्ञात हो कि पूर्व में भी जल जमाव को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया ,जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर को ज्ञापन सौंप कर पोखरी को अतिक्रमण मुक्त व जल जमाव की समस्या से समाधान की मांग की है। शिकायत करने वालों में प्रधान छोटेलाल, जनार्दन यादव, योगेंद्र ,फारूक आदि शामिल है।