
लखनऊ: लखनऊ के मोती महल लॉन में वाल्मिकी रचित रामायण पर आधारित श्रीराम कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कथा 26 दिसंबर से 2 जनवरी 2025 तक चलेगी। 26 दिसंबर को दोपहर 1:00 से 5:00 बजे तक स्वामी श्री राघवाचार्य जी महाराज के श्री मुख से श्री राम कथा सभी भक्तगण सुनेंगे जो 1 जनवरी को नववर्ष में संपन्न होगी। इसी क्रम में आज वरुण कलश शोभायात्रा हनुमान सेतू मंदिर से निकल कर मोती महल लॉन पर पहुंची। कलश शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। वहां अजय याग्निक जी ने सुंदरकांड का पाठ किया। 2 जनवरी को देश भर के संत महात्मा भी कथा में सम्मिलित होंगे।