
दुर्गापुर । आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तहत मुचिपाड़ा ट्रैफिक पुलिस की तत्परता से एक सात वर्षीय बच्चे को उसके घर वालो से मिलाने में मदद मिली। घटना यह है कि मुचिपारा ट्रैफिक पुलिस को यह बात की खबर मिली कि दुर्गापुर के सागरडांगा कॉलोनी में पुराने बीडीओ मोड़ के पास से एक बच्चा को अपहरण करके कुछ अपराधी फरार हो गए हैं । घर वालों ने बताया कि अक्षय नाम का बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभ ही अपहरणकर्ता उसे मोबाइल फोन देने का वादा करके बहला-फुसलाकर ले गये । दोपहर 3 बजे तक जब बच्चा नहीं मिला,तो परिवार वालो ने मुचिपाड़ा ट्रैफिक पुलिस को सूचना दी। ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दुर्गापुर बैराज की ओर जाने वाले राज्य मार्ग पर गहन तलाशी शुरू कर दी। पुलिस की बढ़ती सक्रियता से संदिग्ध व्यक्ति घबरा गया, जिसने बच्चे को सड़क किनारे एक चाय की दुकान पर छोड़ भाग गये । बच्चे को पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया जिससे परिवार को राहत मिली,जो लगभग उम्मीद खो चुका थे अब पुलिस अपराधियों को भी पकड़ने के लिये जुट गयी हैं। वही परिवार वालो ने समय पर कार्रवाई के लिए ट्रैफिक पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया। शहर के निवासियों ने भी पुलिस की इस मेहनत और त्वरित प्रतिक्रिया के लिए मुचिपाड़ा ट्रैफिक पुलिस की प्रशंसा की।