
फूलपुर आजमगढ़ फूलपुर ब्लाक परिसर में कम्प्यूटर आपरेटर सुनील कुमार यादव को बृहस्पतिवार को मन बढ़ो ने मारपीट कर उसे अपनी कार में बैठाकर ले जाने का प्रयास किया।मौके पर ग्राम प्रधानों ने बीच बचाव किया।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी विमला चौधरी ने पांच लोगो के खिलाफ फूलपुर कोतवाली में सूचना दी है।बीडीओ ने बताया कि सुनील कुमार यादव निवासी वन गांव थाना दीदारगंज के ब्लाक कार्यालय में कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर कार्यरत है। सुनील ने प्रेम प्रसंग से शादी कर ली है।इसी बात को लेकर लड़की पक्ष के लोग सुनील को मारपीट कर अपने गाड़ी में बैठाकर कही ले जाने का प्रयास किए।