
मुबारकपुर आज़मगढ़ सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल मुबारकपुर, में पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयन्ती को बाल दिवस एवं बाल मेला के रूप में हर्षपोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की प्रार्थना सभा में विद्यालय के प्रबन्धक डा० आजाद अहमद खान द्वारा स्वतन्त्र भारत के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य नियाजुद्दीन एवं सभी शिक्षकगण तथा सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
संस्था के प्रबन्धक तथा प्रधानाचार्य द्वारा जनपदवासियों को प0 जवाहरलाल नेहरू जी के जयन्ती की शुकामनाएं दी एवं अपने विचार प्रकट किये। विद्यालय प्रांगण में आयोजित बाल मेले में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रदेशों के प्रसिद्व व्यंजनों का स्टाल लगाया गया जिसमें इडली, डोसा, चाऊमीन, बर्गर, पापकार्न, मोमोस, वोड़ा पाव, पास्ता, पापड़ी चाट, काफी इत्यादि पकवानों के स्टाल लगाये गये थे और शेष छात्र-छात्राओं में इस मेले का काफी उत्साह दिखा। प्रबन्धक द्वारा इस अवसर पर बच्चों को केक तथा बिस्क्टि का वितरण किया गया।