
फूलपुर आजमगढ़ फूलपुर तहसील क्षेत्र के तहसील मुख्यालय विद्युत उपकेंद्र सुदनीपुर के अवर अभियंता विद्युत देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में लाइनमैनों की टीम द्वारा विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने और बकायादारों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में ग्राम सुदनीपुर,जौमा,बक्सपुर में चेकिंग अभियान चलाया गया।चेकिंग अभियान के तहत जहाँ डोर टू डोर चेकिंग की गई,वही उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए जागरूक किया गया।वही अठ्ठाईस बिद्युत के बकायादारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए केबल काट कर विछेदन की कार्यवाही की गई।दस बकायेदारों उपभोक्ताओं द्वारा मौके पर दो लाख बाईस हजार रुपये राजस्व की प्राप्ति मौके पर की गई,चोरी से विद्युत का प्रयोग करने वाले चार के खिलाफ विद्युत चोरी में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।इस मौके पर पंकज कुमार,राजकुमार, रमाकान्त,रूपेश राय,सिकन्दर पाल सभी बिजलीकर्मी थे।