
अतरौलिया आजमगढ़ महिला विकास समिति आजमगढ़ द्वारा संचालित मानसिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय ध्यानीपुर, लोहरा, के तत्वाधान में आज गुरुवार को बाल दिवस मनाया गया । कार्यक्रम में सर्व प्रथम मानसिक दिव्यांग बच्चों ने सुनीता के सहयोग से दीपक, अगरबत्ती और माला द्वारा चाचा नेहरू जी के चित्र की पूजा की तत्पश्चात मानसिक दिव्यांग बच्चों ने चाचा नेहरू पंडित जवाहरलाल नेहरू को उनके जन्म दिन पर याद भी किया । प्रियंका ने बच्चों को चाचा नेहरू के बारे में बताये ।कार्यक्रम के अन्त में सभी मानसिक दिव्यांग बच्चों ने बाल दिवस के मौके पर ग्रूप डांस किया तथा सभी स्टॉफ ने बच्चों को कांपी, पेंसिल, चाकलेट आदि दिये । इस मौके पर मानसिक दिव्यांग बच्चों ने समोसा, चाऊमीन, ब्रेड पकौड़ा आदि का स्टाल भी लगाया । इस मौके पर प्रियंका राय, गंगा प्रसाद, लीलावती, विनीता, रेनू, अंशिका, नीलम मौर्या, निलेश, संगीता, प्रवीन गिरी, सुमित, दिवाकर व अभिभावक उपस्थित रहे |