
उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पीडीए फार्मूले पर चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं योगी आदित्यनाथ हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर मैदान में है, लोकसभा चुनाव के दौरान सपा को पीडीए फार्मूले से काफी लाभ हुआ था इसीलिए उपचुनाव में भी सपा पीडीए फार्मूले को लेकर चुनाव मैदान मे डटी है, फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में 43% ओबीसी मतदाता हैं, जिसमें पटेल मतदाताओं की संख्या अधिक है समाजवादी पार्टी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल जो प्रयागराज के रहने वाले हैं पाल मतदाताओं में उनकी अच्छी खासी पकड़ मानी जाती है, कौशांबी जिले के चायल विधानसभा क्षेत्र की सपा विधायक पूजा पाल भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रही हैं, पूजा पाल ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को अपना वोट दिया था, उसके बाद से ही सपा ने पूजा पाल से दूरी बना लिया है, लोकसभा चुनाव में भी पूजा पाल सपा के चुनाव प्रचार से दूर रहीं, वर्तमान में पूजा पाल फूलपुर उपचुनाव मे भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में खुलकर प्रचार कर रही हैं, पूजा पाल कई गांव का दौरा कर भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के लिए वोट मांग रही हैं, पूजा पाल का कहना है वह 18 वर्ष तक माफिया अतीक अहमद से लड़ी, अतीक अहमद से लड़ना उनके लिये एक कठिन कार्य था, स्वाभिमान से जीने का उनका स्वभाव है, उनका कहना है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्याय दिलाया है, इसीलिए मैं उनके साथ हूं, पूरा पाल समाज मेरे साथ है वैसे माना जाता है फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के बीस हजार पाल मतदाता अपनी निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं अब देखना होगा विधायक पूजा पाल द्वारा भाजपा के पक्ष में किया जा रहा चुनाव प्रचार भाजपा को कितना लाभ पहुंचाएगा।