
लालगंज (आज़मगढ़)गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कलम बन्द हड़ताल की घोषणा करके नगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में तहसील परिसर में घूमकर कामकाज ठप्प करा दिया।स्थानीय तहसील के अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद प्रकरण को ले कर मंगलवार को कलम बन्द हड़ताल की घोषणा करके तहसील परिसर में घूमकर सभी काम को बन्द करा दिया।इस अवसर पर समर बहादुर सिंह व विंध्यवासिनी राय ने अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर किए गए हमले की घोर निंदा करते हुए जिला जज को बर्खास्त कर दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए घायल अधिवक्ताओं को इलाज हेतु समुचित धनराशि देने की मांग किया मांग पूरी न होने पर आन्दोलन को और तेज करने की चेतावनी दिया।कामकाज बन्द करवाने में नगेन्द्र सिंह,सूर्यमणि यादव,धर्मेश पाठक,अमर नाथ यादव,ओमप्रकाश वर्मा,प्रसिद्ध नरायन सिंह,शीतला राय,इन्द्रभानु चौबे,अशोक कुमार अस्थाना,राजनाथ यादव,सुनीश कुमार श्रीवास्तव,हरी यादव,सुधीर कुमार श्रीवास्तव,लल्ले मिश्रा,राम विजय सिंह,अन्जनी सिंह,विनय चतुर्वेदी,अनुज तिवारी,रामस्वारथ,भानुप्रताप यादव सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।