
लालगंज (आजमगढ़ )स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में यातायात जन जागरूकता अभियान के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भैया बहनों को यातायात के नियमों सुरक्षा एवं सावधानियां के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में रमेश यादव यातायात उप निरीक्षक आजमगढ़ ने भैया बहनों को यातायात से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी। इस अवसर पर श्री विनय कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक देवगांव अमित कुमार त्रिपाठी प्रभारी पुलिस चौकी , लाल बहादुर सिंह डॉक्टर विजय बहादुर सिंह संजय पाठक, विजय यादव, रामनरेश यादव , गिरधारी लाल, ऋषिकेश तिवारी ,अवधेश तिवारी ,आनंद कुमार ,अंजू मौर्य विद्यालय के कर्मचारीगण एवं भैया बहन उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र पांडेय ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।