
उत्तर प्रदेश में दीपावली की 31 अक्टूबर के अलावा 1 नवंबर को भी छुट्टी रहेगी, बता दे की 31 अक्टूबर के साथ ही साथ 1 नवंबर को भी दीपावली मनाई जा रही है, इस लिए सरकार ने यह फैसला लिया है, हालांकि इसके लिए शर्त रखी गई है, इस आदेश के अनुसार 1 तारीख को छुट्टी तो रहेगी, लेकिन 9 नवंबर को दफ्तर खुले रहेंगे, सरकार ने आदेश में कहा है कि उत्तर प्रदेश में दीपावली का पर्व दिनांक 31.10.2024 के साथ साथ 01.11.2024 (दिन शुकवार) को भी मनाया जा रहा है, ऐसे में शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरान्त दिनांक 01-11-2024 (दिन शुक्रवार) को भी दीपावली का सार्वजनिक अवकाश निगोशिएबुल इन्स्ट्रुमेन्ट एक्ट 1881 के अधीन घोषित करने का निर्णय लिया गया है ।