
(अतरौलिया) आजमगढ़ । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अतरोलिया आजमगढ़ के अंतर्गत आने वाले उपकेन्द्र लोहरा और रतुवा पार में आशा संगिनी श्रीमती कंचन पांडेय एवं आशाओं के द्वारा किशोरियों एक महिलाओं की गोष्टी करके सुरक्षित माहवारी के लिये जागरूक किया गया। गोष्ठी से पहले आयी हुई समस्त किशोरियो एवं महिलाओं के हाथ में लाल रंग का गोला बनाकर यह संदेश दिया गया कि माहवारी आना महिलाओं में प्राकृतिक होता है। बिना माहवारी के आयें वंश ही नहीं बढ़ सकता। समाज मे माहवारी के प्रति किशोरियों एवं महिलाओं में झिझक होती है। माहवारी किशोरी लड़कियों को 12वर्ष की उम्र से शुरू हो जाती है। लेकिन किशोरी लड़कियों में झिझक एवं जागरुकता के चलते व माहवारी के समय उन्हें कैसे रहना है जिससे दुष्प्रभाव न हो सके, चचर्चा चर्चा के माध्यम से बताया गया। सुरक्षित माहवारी के लिये किशोरियों एवं महिलाओं को गन्दे कपडे अन्दर न रखने की सलाह दी गयी। सम्भव हो सके तो सेनेटरी नैपकिन का प्रयोग करें नहीं तो सूती कपड़े का प्रयोग करें। प्रयोग करने के बाद उसे नष्ट जरूर कर दें, उसे खाली स्थान पर न फेंकें। उसे गड्ढा खोदकर नीचे मिट्टी में दबा दें ,यां तों आग से सूखने के वाद जला दें। जिससे कि उसमें होने वाले हानिकारक की जीवाणु नष्ट हो जायें। अनियमित माहवारी अगर आ रही है तो उसे डा0 से अवश्य सलाह एवं दवाएं ले जिससे कि माहवारी सही समय पर आये। इस कार्यक्रम को दिनांक 28/5/24 से लेकर 1 हफ्ते तक समाज के बीच में स्वास्थ्य विभाग की आशा संगिनी एवं आशाएं जन जागरूकता के लिये करेंगी।