
उत्तर प्रदेश 2024 के हो रहे विधानसभा उपचुनाव में इंडी गठबंधन में क्या सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है इस पर सवाल खड़ा होता दिखाई दे रहा है, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ऐलान किया था सभी 9 सीटों पर सपा के सिंबल पर गठबंधन चुनाव लड़ेगा, सपा ने मुजतबा सिद्दिकी को एवं भाजपा ने दीपक पटेल को और बसपा ने जितेन्द्र सिंह को फूलपुर से प्रत्याशी बनाया है लेकिन फूलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने अपने समर्थकों के साथ जाकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, सुरेश यादव का कहना है फूलपुर सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट है बड़े नेता मिलकर कांग्रेस की परंपरागत सीट से सपा के प्रत्याशी को चुनाव लड़ा रहे हैं इसको लेकर मैं नाराज हूं क्योंकि इस सीट पर कांग्रेस को लड़ना चाहिए था, सपा के प्रत्याशी के नामांकन के बाबजूद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के नामांकन करने से राजनैतिक गलियारों मे हलचल बढ गयी है, लोग यह कयास लगा रहे है कि क्या गढबंधन मे सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, क्या कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने कांग्रेस से बगावत की है अथवा नामांकन के लिए अंदरखाने उन्हें कांग्रेस से उन्हें हरी झंडी मिल चुकी है, इस प्रश्न का उत्तर अभी मिलना शेष है।