
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा अखिलेश की बैसाखी हट जाए तो कांग्रेस औकात में आ जाए, सुने बयान
आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ की हुई बैठक, सियासी व समाजी जागरूकता पर विचार विमर्श किया गया
आज़मगढ़ । आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ की एक चुनावी बैठक शहीद नगर स्थित गुफरान अहमद नेता के आवास पर हुई जिसमें संगठन के ज़िम्मेदारों ने उपस्थित हो कर सियासी व समाजी जागरूकता पर विचार विमर्श किया उसके बाद इत्तेफाक राये से गुफरान अहमद बुनकर नेता को महाज़ का जिला महासचिव और मुबारकपुर विधानसभा अध्यक्ष डाक्टक नूर आलम अंसारी को नियुक्त किया गया। बैठक के बाद ज़िम्म्दारों ने गुफरान अहमद और डाक्टर नूर आलम को मुबारकबाद पेश किया। इस अवसर पर गुफरान अहमद नेता और डाक्टर नूर आलम ने कहा की संगठन के ज़िम्मेदारों ने जो जिम्मेदारी दी है उसको पूरी इमानदारी और लगन से निभाया जाएगा और महाज़ के हर मकसद और मंसूबे को लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर महाज़ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी नेसार अहमद पसमांदा, जिला अध्यक्ष अफज़ल इद्रीसी, नसरूद्दीन अंसारी,मकबूल अहमद कटरवी, डाक्टर ज़फर अख्तर, अनीस अख्तर आदि उपस्थित थे ।