
यूपी के में बहराइच के महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र में रविवार की शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों में विवाद हो गया, आरोप है इस दौरान महराजगंज कस्बे में दूसरे समुदाय की ओर से पथराव और फायरिंग की गई, जिसमें मूर्ति विसर्जन में शामिल राम गोपाल मिश्रा 22 वर्ष की गोली लगने से घायल हो गया, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले
जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई, वही आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं, मरने वाले युवक की शादी 4 महीने पहले हुई थी, उसकी मौत की सूचना मिलती ही, लोगों में आक्रोश फैल गया, और हंगामा करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी, इसके साथ ही साथ बहराइच सीतापुर हाईवे पर जाम लगा दिया, इस दौरान गुसाईं भीड़ ने पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की, बवाल बढ़ते देख कई थानों की पुलिस के साथ पीएसी भी मौके पर भेजी गई, घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है, डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह और कमिश्नर शशि भूषण लाल मौके पर पहुंच गए, इस दौरान भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह भी मेडिकल कॉलेज के सामने शव रखकर प्रदर्शन में शामिल हो गए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माहौल बिगड़ता वाले को शक्ति से निपटने का आदेश दिया है, उन्होंने कहा कि माहौल बिगड़ता वाले बचेंगे नहीं, वही हरदी एसओ और महसी चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है, देर रात 11:00 के करीब मूर्ति का वसर्जन के लिए रवाना किया गया ।