चंडीगढ़: विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार आज शाम छह बजे थम गया। अब राजनीतिक दल या प्रत्याशी रैली, जनसभा, रोड शो और बैठकें नहीं कर सकेंगे। लाउड स्पीकर का भी इस्तेमाल नहीं होगा। हालांकि व्यक्तिगत रूप से घर-घर जाकर मतदाताओं से मिलने की छूट होगी। राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों और दूसरे राज्यों के कार्यकर्ताओं को भी प्रदेश से बाहर जाना होगा। मतदान शनिवार सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा। सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में चार और पांच अक्टूबर को अवकाश घोषित कर दिया गया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव की मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।