
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रविवार को कांग्रेस के संविधान सम्मान सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित कई अन्य बड़े नेताओं के सामने कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं में आपस में मारपीट हो गई, जमकर लात घूसे चले, गुटबाजी की शिकार कांग्रेस अपनी गलतियों से अभी भी सबक लेती दिखायी नहीं दे रही है, कांग्रेस के नेता मंचों से लाख यह बताने की कोशिश करें कि कांग्रेस एकजुट है लेकिन गुटबाजी के मामले समय-समय पर सामने आते रहते हैं, उपचुनाव के पहले उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने संविधान सम्मान सम्मेलन कार्यक्रम की शुरुआत प्रयागराज के सहसो स्थित लाल बाजार से आरंभ किया है, पहले ही कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं के बीच आगे बैठने और मंच पर चढ़ने को लेकर जमकर बहस हुई बहस के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए देखते ही देखते कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं में मारपीट होने लगी जम कर लात घूसे चले मंच पर बैठे बड़े नेता कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं को शांत कराने की अपील करते रहे, अफरा तफरी का माहौल बन गया यह स्धिति काफी देर तक चलती रही, कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा “मोना” मंच से नीचे कार्यकर्ताओं के बीच में आकर उन्हें समझाने लगी तब जाकर यह मामला शांत हुआ, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इसे लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का कहना था कि उत्साहित कार्यकर्ताओं में आगे बैठने को लेकर कहा सुनी और विवाद हुआ उत्साहित कार्यकर्ता भ्रष्ट सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं।