
उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने अयोध्या श्रीराम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष रायबरेली के सांसद राहुल गांधी द्वारा हरियाणा के एक चुनाव प्रचार के दौरान नाच गाना बताए जाने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, राहुल गांधी ने हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अमिताभ बच्चन को बुलाया गया नाच गाना कराया गया उद्योगपतियों अडानी और अंबानी को बुलाया गया क्या वहां पर किसी ने किसी मजदूर किसान को देखा, पूर्व में भी राहुल गांधी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर शिलान्यास समारोह को लेकर कई बार सवाल उठाया है, उन्होंने पूर्व में सवाल उठाते हुए कहा था कि मंदिर प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में दलितों आदिवासियों और राष्ट्रपति तक को नहीं बुलाया गया, राहुल गांधी के बयान को लेकर अपर्णा यादव ने गांधी परिवार पर तंज कसा उन्होंने कहा जो लोग मंदिर के निर्माण के कार्य में शामिल थे प्रधानमंत्री ने उन लोगो पर फूल बरसाया था, राहुल गांधी जब स्वयं प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हुये थे तो किस आधार पर सवाल उठा रहे हैं, राहुल गांधी देश की संस्कृति को खत्म करने में लगे हैं, अपर्णा यादव ने कहा गांधी परिवार में तीन प्रधानमंत्री हुए क्या किसी ने कभी इस तरह की हरकत किया है, राहुल गांधी को अपने बयान पर देश से माफी मांगनी चाहिए, राहुल गांधी के इस बयान से साधु संत भी आक्रोशित हैं राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी, उन्होंने कहा राहुल गांधी प्राण प्रतिष्ठा समारोह को यदि नौटंकी बता रहे हैं तो उनकी भावना ऐसी ही रही होगी, कांग्रेस पार्टी की सरकार शुरू से ही पूरभु श्रीराम के अस्तित्व को नकार रही है।