
नयी दिल्ली सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया, सीताराम येचुरी लंबे समय से बीमार चल रहे थे, सीने मे स॔क्रमण के कारण अस्वस्थ चल रहे सीताराम येचुरी को 19 अगस्त को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था, हालत बिगड़ने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया था, दिल्ली एम्स में ऊन्होने अंतिम सांस ली, 15 अगस्त 1952 को सीताराम येचुरी का जन्म चेन्नई तमिलनाडु में हुआ था उन्होंने दसवीं की शिक्षा आल सेंट्स हाई स्कूल हैदराबाद से प्राप्त किया था, बारहवीं की शिक्षा एस्टेट स्कूल नयी दिल्ली और ग्रेजुएशन सेंट स्टीफंस कालेज नई दिल्ली से किया था और पोस्ट ग्रेजुएशन जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली से किया था, सीताराम येचुरी 50 वर्ष पहले सीमीएम में छात्र नेता के तौर पर शामिल हुए थे, लगातार तीन बार पार्टी के महासचिव रहे, सीताराम येचुरी के परिवार में उनकी पत्नी सीमा चिश्ती और दो बच्चे हैं, उनके निधन पर देशभर के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।