
अयोध्या दुष्कर्म पीड़िता से मिलने गए सांसद अवधेश प्रसाद को परिवार वालों और गांव वालों की नाराजगी का सामना करना पड़ गया, सांसद शनिवार को रात 8:00 बजे पीड़ित परिवार से मिलने पीड़ित के घर पहुंचे थे, परिवार वालों ने सांसद से मिलने से इनकार कर दिया, उन्हें घर के बाहर ही रोक दिया पीड़िता के परिवार और गांव वालों का कहना था रात के अंधेरे में मिलने क्यों आए जब एफआईआर दर्ज नहीं हो रहा थी और हम भटक रहे थे तब किसी का पता नहीं चला, आप तीसरे दिन आये हैं, सांसद ने परिवार वालों से कहा हम सुरक्षा और मुआवजा दिलाएंगे जिसने यह कांड किया है उसे फांसी की सजा दिलाएंगे उसके खिलाफ कार्यवाही चल रही है। सांसद के आने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए थे टॉर्च और मोबाइल के प्रकाश में ग्रामीण सांसद से बात कर रहे थे ग्रामीणों का विरोध बढ़ता देखकर सांसद 10 मिनट ही रूके और वहां से वापस चले गए, इसके पूर्व बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़िता के परिवार से मिल कर और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।