
आजमगढ़ । रौनापार पुलिस ने धोखाधड़ी में लिप्त एक वांछित अभियुक्त अरविंद को गिरफ्तार किया है, बता दें कि पुलिस ने इसके पूर्व तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है । जानकारी के मुताबिक रामनवल पुत्र खदेरु उर्फ खेदू ग्राम मौजा देवारा गरीब दूबे थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ के प्रार्थना पत्र अन्तर्गत धारा 156(3) सीआरपीसी के मा0 न्यायालय के आदेशानुसार थाना रौनापार पर मु0अ0सं0 63/23 धारा 419/420/467/468/471 भादवि बनाम 1.काशी गोतमी संयुक्त ग्रामीण बैंक रौनापार प्रबन्धक नाम पता अज्ञात 2. फिल्ड अफसर नाम पता अज्ञात 3. एक व्यक्ति अज्ञात 4.दो व्यक्ति गवाहान नाम पता अज्ञात के विरुध्द दिनांक 07.03.23 को पंजीकृत किया गया था । जिसमे बाद विवेचना काशी गोमती संयुक्त ग्रामिण बैंक रौनापार के सहायक प्रबन्धक 1.जय प्रकाश सिंह पुत्र बृजराज सिंह निवासी ग्राम करखिया रुस्तम सराय थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ व वरिष्ठ प्रबन्धक 2.श्याम नरायन राम पुत्र स्व0 बद्दरीराम निवासी ग्राम कोल पाण्डेय रामयन मार्केट थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ मूल पता ग्राम भौर्रा मकबूलपूर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ , 3. अरविंद यादव पुत्र अभिमन्यु निवासी ग्राम रोशनगंज थाना रौनापार आजमगढ़, 4. अनिल पुत्र देवमन निवासी ग्राम रोशनगंज थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ 5. अरविन्द पुत्र विनाचल ग्राम छपरा थाना रौनापार जनपद आजमगढ का नाम प्रकाश मे लाया गया था । मुकदमा उपरोक्त में दिनांक 01.11.2023 को अभियुक्तगण 1.जय प्रकाश सिंह पुत्र बृजराज सिंह निवासी ग्राम करखिया रुस्तम सराय थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ व वरिष्ठ प्रबन्धक 2.श्याम नरायन राम पुत्र स्व0 बद्दरीराम निवासी ग्राम कोल पाण्डेय रामयन मार्केट थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ मूल पता ग्राम भौर्रा मकबूलपूर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ को तथा दिनांक 20.07.24 को अभियुक्त अनिल पुत्र देवमन निवासी ग्राम रोशनगंज थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आज यानी रविवार को व0उ0नि0 मधुसूदन चौरसिया मय हमराह फोर्स के साथ चालाकपुर पुलिया से अभियुक्त अरविन्द पुत्र विनाचल उर्फ विन्धयालय निवासी ग्राम छपरा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 43 वर्ष को समय करीब 06.30 बजे गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया गया ।