
आजमगढ़ । कंधरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की ने आर्केस्ट्रा में नाचने से इनकार किया तब नाराज आर्केस्ट्रा संचालक ने लड़की की मां के ऊपर फायर कर दिया, वह तो संयोग अच्छा था की लड़की की मां को गोली नहीं लगी, और वह बाल बाल बच गई, इस मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए आर्केस्ट्रा संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । अब खबर पूरी विस्तार से जाने दिनांक 25.07.2024 को लड़की के पिता शिवचरन निषाद पुत्र स्व0 श्यामा निवासी ग्राम सेहदा तालीपुर थाना कन्धरापुर आजमगढ के द्वारा एक प्रा0पत्र दिया गया कि मेरी पुत्री उम्र करीब 24 वर्ष को दीपक यादव उर्फ रिंकू पुत्र श्रीप्रकाश निवासी ग्राम मंझारी थाना तहबरपुर आजमगढ अपने साथ आरकेस्ट्रा में नचाता था, और पैसा नही देता था। जब हम लोगो ने अपनी पुत्री की शादी कर दी, और उसको आरकेस्ट्रा में काम करने से मना कर दिया, इसी बात को लेकर दिनांक 25.07.24 को रात्रि में करीब 9.00 बजे दीपक यादव उर्फ रिंकू पुत्र श्रीप्रकाश उपरोक्त मेरे घऱ आकर जान से मारने की नियत से मेरी पत्नी मनभावती के ऊपर तमंचे से फायर किया, मेरी पत्नी बाल-बाल बच गई, जब हम लोगो ने शोर मचाया तो गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी मोटरसाइकिल से भाग गया, इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 209/24 धारा 109, 352, 351(2) BNS बनाम दीपक यादव उर्फ रिंकू पुत्र श्रीप्रकाश निवासी ग्राम मंझारी थाना तहबरपुर आजमगढ के विरूद्ध दिनांक 25.07.2024 को पंजीकृत कराया गया। बरामदगी के आधार पर धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। आज दिनांक 26.07.2024 को उ0नि0 अमित कुमार पाल मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त दीपक यादव उर्फ रिंकू पुत्र श्री प्रकाश मूल निवासी मंझारी थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ को अवैध असलहा व कारतूस के साथ ग्राम गोधपुर (पुर्वांचल कट नम्बर 232 के पास ) के पास समय करीब 18.15 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।