आजमगढ़ । मुबारकपुर पुलिस ने महापुरूष बाबा भीमराव अंबेडकर के ऊपर आपत्तिजनक टिपप्णी का वीडियों बनाने वाले 2 आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार किया है, बता दें कि दोनों आरपियों ने अपने वाहन में बैठकर बाबा भीमराव के ऊपर टिप्पणी का वीडियो बनाया और व्हाट्सएप पर उसको वायरल भी कर दिया, जिसके कारण जनपद के उनके समर्थक उद्देलित हो गए, और मुबारकपुर में जूट कर धरना प्रदर्शन करने लगे । जब इस बात की जानकारी पुलिस प्रशासन को हुई तब मौके पर आला अधिकारी पहुंच गए, और समर्थकों को समझा बुझाकर शांत कराया, इसके बाद वादी मुकदमा अतिकुर्रहमान पुत्र गयासुद्दीन सा0 सरायमुबारक थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ ने थाना मुबारकपुर पर लिखित तहरीर दिया कि विपक्षी कृष्णाकान्त यादव पुत्र रामवेलाश यादव सा0 रसुलपुर ब्यौहरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ व अर्जुन चौधरी पुत्र अमरेश चौधरी सा0 मुस्तफाबाद थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर को आपत्तिजनक शब्दो का प्रयोग करके व्हाटसेप के माध्यम से वायरल किया गया, इस सम्बन्ध में थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 0287/2024 धारा 302 बी0एन0एस0 66 आई0टी0 एक्ट बनाम अभियुक्त 1.कृष्णाकान्त यादव पुत्र रामवेलाश यादव सा0 रसुलपुर ब्यौहरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ व 2. अर्जुन चौधरी पुत्र अमरेश चौधरी सा0 मुश्तफाबाद थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ ।
गिरफ्तारी का विवरण
दिनांक- 24.07.2024 को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. कृष्णाकान्त यादव पुत्र रामवेलाश यादव सा0 रसुलपुर ब्यौहरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ व 2. अर्जुन चौधरी पुत्र अमरेश चौधरी सा0 मुश्तफाबाद थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ को उनके घर से समय करीब 04.30 बजे शाम को पुलिस हिरासत मे लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 0287/2024 धारा 302 बी0एन0एस0 66 आई0टी0 एक्ट थाना मुबारकपुर जनपद आमजगढ
*गिरफ्तार अभियुक्त-
1. कृष्णाकान्त यादव पुत्र रामवेलाश यादव सा0 रसुलपुर ब्यौहरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़
2. अर्जुन चौधरी पुत्र अमरेश चौधरी सा0 मुश्तफाबाद थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1-प्रभारी निरीक्षक श्रीनिहार नन्दन कुमार, मय हमराह पुलिस बल थाना मुबारकपुर जनपद आमजगढ शामिल रहे ।