यूपी के आजमगढ़ में 54 लाख की साइबर धोखाधड़ी, साइबर क्राइम टीम ने कराया 13 लाख वापस, मॉर्निंग वाक दौरान ट्रक ने 2 को कुचला, देख पूरे दिन की खबरें

[google-translator]
आजमगढ़ में मॉर्निंग वॉक के दौरान 2 को ट्रक ने कुचला
मौके पर मौत
आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर चौराहा के पास शनिवार को तड़के मॉर्निंग वॉक पर निकले दो लोगों को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। हाफिजपुर बाईपास पर मकान बनवा कर रहने वाले 49 वर्षीय श्रवण कुमार यादव और हाफिजपुर बाईपास के ही निवासी 45 वर्षीय गुलाब चौहान दोनों लोग साथ में ही प्रतिदिन की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। सुबह करीब 4:30 बजे जैसे ही हाफिजपुर चौराहे के समीप पहुंचे तभी अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को चपेट में ले लिया। चालक ट्रक समेत फरार हो गया। वहीं ट्रक की चपेट में आए दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ देर बाद जब और लोग उधर से गुजरे और दोनों लोगों को गिरे देखे तब सूचना तेजी से क्षेत्र में पहुंची। शिनाख्त होते ही आनन फानन में घर वालों को जानकारी दी गई। थोड़ी देर में ही शहर कोतवाली अंतर्गत बलरामपुर चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों शव को पुलिस कब्जे में ले ली और पोस्टमार्टम हाउस भेज दी। दिन में पोस्टमार्टम के समय भारी भीड़ पोस्टमार्टम हाउस पर उमड़ पड़ी। भारी भीड़ देख बलरामपुर चौकी की पुलिस के साथ क्यूआरटी फोर्स भी लगा दी गई। वहीं दूसरी तरफ इस दौरान आजमगढ़ सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव भी मौजूद रहे।
बैटरी चार्ज करने के दौरान, करंट से युवक की मौत मृतक कांखभार बाजार में लगता था छोले की दुकान
आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र की कांखभार निवासी 20 वर्षीय युवक की घर में बैटरी चार्ज करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। मृतक कांखभार बाजार में छोले की दुकान लगाता था।कांखभार निवासी मजनू गुप्ता पुत्र मेल्हु गुप्ता 12 जुलाई की रात दुकान से लौट कर लगभग 9 बजे के करीब अपने घर में बैटरी चार्ज करने के लिए लगा रहा था। इस दौरान चार्जर क्लिप किसी प्रकार से सीने में चिपक गई। वह करंट की चपेट में आ गया। कमरे में पहुंची माता तारा देवी ने देखा तो शोर मचाया। अगल-बगल के लोगों के साथ परिजन मौके पर पहुंचे और मजनू गुप्ता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाटघाट ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तीन भाइयों में सबसे छोटा था। अभी किसी भाई की शादी नहीं हुई थी। दो बहनों में से एक बहन की शादी हुई है। पिता आसपास मजदूरी करते हैं। सूचना पर पहुंची रौनापार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

