
माहुल(आजमगढ़)। संपूर्ण समाधान दिवस पर भाजपा नेता सुजीत कुमार जायसवाल ने माहुल बाजार स्थित आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुसलमीन के कार्यालय और मीट की दुकानों को हटाने हेतु पत्रक दिया। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील मुख्यालय फूलपुर में पहुंच कर सुजीत जायसवाल आंसू द्वारा दिए गए पत्रक में कहा गया कि माहुल के खान चौक पर एआईएमआईएम का कार्यालय लोक निर्माण विभाग की जमीन में बना है जिसे हटाना आवश्यक है। पत्रक में यह भी कहा कि माहुल में आबादी के बीच में मीट,मछली, मुर्गा की दुकानें संचालित हो रही जिसकी दुर्गंध से संक्रामक रोग उत्पन्न हो रहा और शिकायत के बाद भी नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा। एआईएमआईएम कार्यालय और मीट की दुकानों को हटाना जनहित में आवश्यक है ।