
(अतरौलिया) आजमगढ़ । क्षेत्राधिकारी किरण पाल सिंह और थाना प्रभारी बीरेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ नगर पंचायत में मुश्लिम इलाको का भ्रमण किया। नगर में बने 9 ताजिये ,चौक व इन स्थानों से निकलने वाले ताजियों का रूट देखा और मुस्लिम,हिन्दू समुदाय के लोगों के साथ सीओ किरण पाल सिंह ने बैठक कर मोहर्रम शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। वहीं सीओ बुढ़नपुर ने मोहर्रम की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का मुश्लिम बस्ती व नगर पंचायत में पैदल मार्च कर जायजा भी लिया। साथ ही मौजूद लोगों ने उन्हें अपनी कई समस्याओं से अवगत कराया। हिंदू समाज के लोगों से भी वार्ता का शांति और सौहार्द बनाने की अपील की। ताजिया ले जाने के रास्ते को पैदल भ्रमण कर देखा, कहा अफवाहों पर न दें ध्यान थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने लोगों से कहा कि यहां हर पर्व त्यौहार मिलजुलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा रही है। हमें उस परंपरा को कायकि म रखना है। अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। किसी तरह की अफवाह की जानकारी मिले तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें।उन्होंने कहा मोहर्रम के जुलूस निर्धारित रूट चार्ट के हिसाब से ही निकालें, एवं ताजिए ज्यादा ऊंचाई के नहीं होने चाहिए।