रमाकांत मिश्र के आवास पर आतिशबाजी कर मनाया गया जश्न
अत अतरौलिया आजमगढ़ महाराष्ट्र में हुए महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत को लेकर अतरौलिया नगर पंचायत में खुशी का माहौल देखने को मिला। नगर पंचायत स्थित वरिष्ठ भाजपा नेता एवं श्रम प्रकोष्ठ रमाकांत मिश्र के आवास पर शुक्रवार कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर उत्साह का इजहार किया। बीएमसी चुनाव के ताजा रुझानों में पहली बार भाजपा का दबदबा स्पष्ट रूप से सामने आता दिख रहा है। महायुति ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है, जिससे लंबे समय से चले आ रहे ठाकरे ब्रदर्स के गढ़ में भाजपा ने बड़ी राजनीतिक छलांग लगाई है। भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्णायक बढ़त बना ली। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रमाकांत मिश्र ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “देश और प्रदेश की जनता अब विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद की राजनीति को समझ चुकी है। विपक्षी दलों की नकारात्मक राजनीति और अवसरवादिता को जनता ने सिरे से खारिज कर दिया है।” उन्होंने कहा कि बीएमसी चुनाव के नतीजे इस बात का संकेत हैं कि भाजपा का जनाधार लगातार मजबूत हो रहा है और बाला साहेब ठाकरे की विरासत को बचाने में ठाकरे ब्रदर्स पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं। रमाकांत मिश्र ने विश्वास जताते हुए कहा कि “आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, केंद्रीय और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों तथा कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है।” खुशी के इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय पदाधिकारी और समर्थक मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में भाजपा की जीत को जनविश्वास की जीत बताया और आगामी चुनावों के लिए उत्साह के साथ जुटने का संकल्प लिया।
