मोहम्मदपुर आजमगढ़ युवा कल्याण विभाग द्वारा विक्रम इंटर कॉलेज मोहम्मदपुर में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। कबड्डी प्रतियोगिता में तरौका की टीम प्रथम रही। जिसे मेडल देकर सम्मानित किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में जूनियर स्तर पर 400 मी दौड़ में अयान प्रथम, जूनियर स्तर बालिका 200 मीटर दौड़ में तनु तरौका प्रथम, सीनियर बालक में 600 मीटर में अनुराग यादव को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। कबड्डी का फाइनल मुकाबला तरौका की टीम ने जीता। कुश्ती में कृष्ण यादव, और सनी यादव प्रथम रहे। वॉलीबॉल में छतरपुर दलील की टीम प्रथम स्थान पर रही। विधायक डॉ एच एन सिंह पटेल ने मंगलवार को खेल की शुरुआत कराई। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार राय और राजकुमार राय ने पुरस्कार वितरित किया।
