फूलपुर आजमगढ़ फूलपुर तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। अधिवक्ता पूरे जोश के साथ मतदान के लिए पहुंचे।मतदान के बाद हुई गणना में श्रीराम यादव नए अध्यक्ष और सुभाष चंद यादव मंत्री निर्वाचित हुए।फूलपुर तहसील बार एसोसिएशन के लिए को हुए मतदान में तय समय सुबह दस बजे से काफी गहमागहमी शुरू हो गई।दोपहर दो बजे तक वोट डालने का कार्य हुआ,इसके बाद ढाई बजे से मतगणना शुरू हुई।मतों की गिनती के बाद परिणामों की घोषणा हुई।जिसमें अध्यक्ष पद के लिए श्रीराम यादव 74 मत प्राप्त कर विजई घोषित किए गए,उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी लालचंद यादव को 38 मतों से पराजित किया।इसी क्रम में मंत्री पद के तीन प्रत्याशियों में सुभाष चंद यादव को 86 मत मिले।जबकि उनके प्रतिद्वंदी गुलाम मोहम्मद को 7 मत और विनोद कुमार 5 पांच मत मिले।इस तरह 79 मत के अंतर से सुभाष चंद ने गुलाम मोहम्मद को पराजित किया।विनोद कुमार तीसरे स्थान पर सिर्फ 5 पाकर सिमट गए। शेष पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए।इसमें कनिष्क उपाध्यक्ष प्रवीणकुमार यादव,वरिष्ठ अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय,प्रशासन मंत्री जानेशार अख्तर, पुस्तकालय मंत्री रामानंद यादव निर्विरोध चुने गए।चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता इंदुशेखर पाठक और अब्दुल अहद ने सभी विजेता प्रत्याशियों को बधाई दी।इस दौरान सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से सम्मानित किया।
