आजमगढ़ के अटल आवासीय विद्यालय गम्भीरवन में नए शैक्षणिक सत्र 2026-27 में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिक या कोविड 19 से अनाथ हुए बच्चे एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीयन हो अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना हेतु ऐसे पात्र बच्चे आवेदन कर सकते हैं। कक्षा 06 के लिए जिनकी जन्म तिथि 01 मुई 2014 से पहले और 31 जुलाई 2016 के बाद नहीं होना चाहिए, और कक्षा 09 के लिए जिनकी जन्म तिथि 01 मई 2011 से पहले और 31 जुलाई 2013 के बाद नहीं होना चाहिए, वे बच्चे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 01 जनवरी 2026 से लेकर 31 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। अटल आवासीय विद्यालय आजमगढ़ में बच्चों को शिक्षा, चिकित्सा आवासीय सुविधा इत्यादि निःशुल्क प्रदान की जाएगी। विद्यालय कक्षा 06 से कक्षा 12 तक सी०बी०एस०सी० पैर्टन पर संचालित है। प्रवेश परीक्षा 15 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए श्रम विभाग कार्यालय आजमगढ़ में सम्पर्क किया जा सकता है। आवेदन बोर्ड की वेबसाइड/अटल आवासीय विद्यालय की वेबसाइड के माध्यम से किया जा सकता है। इस योजना का उद्देश्य गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना है।
