फूलपुर आजमगढ़ शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को फूलपुर के 33 केद्रों पर नियमित टीकाकरण का बुधवार को फूलपुर सीएचसी केंद्र में चिकित्सा अधीक्षक शशिकांत और भाजपा मंडल अध्यक्ष रत्नेश बिंद ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया गया।पहले दिन सिर्फ सौ शैय्या अस्पताल में इसका आयोजन किया गया।सुबह नौ बजे से लेकर अपराह्न दो बजे तक 50 बच्चों का टीकाकरण किया गया।टीका सत्र का शुभारंभ करते हुए चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर शशिकांत ने बताया कि शासन के निर्देश पर 33 केंद्रों पर प्रतिदिन पांच वर्ष तक के बच्चों को 12 प्रकार के टीका लगाने का निर्देश दिया गया है।इसमें पांच वर्ष तक के बच्चों को टीबी, हेपेटाइटिस-बी, पोलियो, काली खांसी, डिप्थीरिया टिटनेस, हिब इंफेक्शन, निमोनिया,दस्त, खसरा व रूबेला और दिमागी बुखार आदि का टीका लगाया जाएगा।उन्होंने बताया कि प्रत्येक सेंटर पर बुधवार और शनिवार को 31 दिसंबर तक टीका लगेगा।सीएचसी प्रभरी ने बताया कि आशा और एनएम को निर्देशित किया गया कि वे दिए गए लक्ष्य को अवश्य पूरा करें।
