फूलपुर आजमगढ़ फूलपूर ब्लाक मुख्यालय पर ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी द्वारा ऑन लाइन उपस्थिति दर्ज करने के शासनादेश के खिलाफ चल रहे तीन दिवसीय विरोध में मंगलवार को भी मांगों के समर्थन में सत्या ग्रह आंदोलन के तहत काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए सांकेतिक विरोध किया।ब्लॉक परिसर में सभी सचिव व कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर नाराजगी जताई।कहा कि जब तक उनकी जायज मांगों पर कार्रवाई नहीं होगी,आंदोलन जारी रहेगा सरकार आनलाईन उपस्थिति लेकर सचिवों के कार्यों में बाधा डालने का प्रयास कर रही है।जो नियम और कानून के खिलाफ है।इस मौके पर विजय चन्द यादव,अभिमन्यु यादव, सुनील कुमार,अरविंद यादव, अरुण यादव,रवि यादव,आदि कर्मचारी मौजूद थे।
