(केराकत) जौनपुर । केराकत तहसील क्षेत्र के जलालपुर में बच्चों को लिए मैगी लेने बाजार में आये एक पिता की हत्या कर दी गई, हत्या के बाद पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर हत्यारों की तलाश में जुट गई है। महिमापुर गांव निवासी अनिल सरोज बीती रात करीब 10 बजे जलालपुर बाजार में बच्चों के लिए मैगी लेने आया था। बाजार में कुछ लोगों ने उस पर पथराव कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया गया कि बाजार में कुछ लोगों से उसकी कहा- सुनी हुई थी, जिसके बाद उस पर पथराव किया गया था ।