आजमगढ़, 24 नवंबर 2025: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मुंबई यूनियन लीडर चंद्रशेखर पांडे अपने गृह जनपद आजमगढ़ के कयामुद्दीन पट्टी उर्फ परसहा में आए हैं। मीडिया से फोन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में ठाकरे परिवार के उत्तर भारतीयों को लेकर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ उनका संगठन पूरे महाराष्ट्र में ठाकरे परिवार के खिलाफ एकजुट होकर मोर्चा खोल दिया था। जिससे ठाकरे बंधुओं की बोलती बंद हो गई थी
चंद्रशेखर पांडे ने कहा कि ठाकरे बंधुओं के इस बयान से उत्तर भारतीयों में भारी आक्रोश था और उनकी पार्टी व संगठन इसका विरोध करती है। उन्होंने कहा कि मुंबई प्रदेश में यूपी बिहार के मजदूरों पर जब अत्याचार होता है या होगा तो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मजदूर संघ हर जगह खड़ा रहेगा और उसका विरोध करेगा। उन्होंने कहा कि ठाकरे परिवार को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए और भविष्य में इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए।
