अतरौलिया आजमगढ़ 20 नवम्बर 2025 आज अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश कोलिऐशन एम्पायर टू गर्ल, मिलान फाउंडेशन लखनऊ एवं ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में सशक्त महिला सशक्त समाज के तहत बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी विद्यालय पवई एवं फूलपुर में बालिका जागरूकता गोष्ठी पर किशोरियों के साथ संवाद किया गया, बच्चियों के साथ जहां पर जेंडर आधारित भेदभाव, साइबर सुरक्षा, बाल अधिकार, हिंसा मुक्त परिवार ,बाल विवाह ,गुड टच, बैक टच, माहवारी स्वच्छता और व्यक्तिगत साफ सफाई पर संस्थान के वरिष्ठ साथी जान्हवी दत्त के द्वारा उपरोक्त बिषय पर संबोधित किया गया । कस्तूरबा गांधी विद्यालय की वार्डेन रीता यादव एवं स्नेह लता मौर्य के द्वारा भी किशोरियों को सशक्त होने के लिए विभिन्न टीप्स बताया । अंत में सभी का धन्यवाद लेखाकार के द्वारा देकर के गोष्टी समाप्त की गई।
