महराजगंज आजमगढ़ महराजगंज ब्लाक परिसर में गुरुवार को एसडीएम न्यायिक सगड़ी संतरंजन की अध्यक्षता में SIR को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई| बैठक में संबंधित विभागों के प्रधान, सचिव, राजस्व कर्मी सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे | बैठक के दौरान एसडीएम न्यायिक ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया कि SIR से जुड़े सभी प्रपत्रों को निर्धारित प्रारूप में पूर्ण करके समय से जमा कराया जाए| उन्होंने स्पष्ट कहा कि 4 दिसंबर अंतिम तिथि तय की गई है, ऐसे में प्रत्येक ग्राम पंचायत यह सुनिश्चित करे कि सभी लाभार्थियों के फार्म समय पर भरे और सत्यापन के बाद जमा हो जाएँ | एसडीएम ने अधिकारियों को फील्ड में सक्रियता बढ़ाने, लाभार्थियों को सही जानकारी देने और डेटा की शुद्धता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए| बैठक में उपस्थित प्रधानों और सचिवों ने भी सर्वे से जुड़ी अपनी समस्याएँ और सुझाव रखे, जिनके समाधान के लिए एसडीएम ने तत्काल दिशा-निर्देश दिए |
