मुबारकपुर आज़मगढ़ शिबली नेशनल नर्सरी स्कूल अमिलो में अल्लामा शिब्ली डे के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में कामयाब होने वाले छात्र एवं छात्राओं को प्रिंसिपल फातमी ज़हरा के हाथों मेडल शिल्ड आदि पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल फातिमा ज़हरा ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हैं और उन्हें महान शख्सियतों के विचारों से जोड़ते हैं। अल्लामा शिब्ली के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि अल्लामा शिब्ली न सिर्फ़ एक महान इतिहासकार और साहित्यकार थे, बल्कि उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में नई जागरूकता पैदा की। उनके विचार आज भी मार्गदर्शन करते हैं और बच्चों में ज्ञान, नैतिकता और पहचान की भावना विकसित करते हैं। उनके कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेंगे। कार्यक्रम में आबिद फ़हीम, अकील अहमद, फख़रुद्दीन, अकमल, आसिफ़ रज़ा, कनीज़ फ़ातिमा, रज़िया शमीम, सलमा खातून और ताहिर महमूद मौजूद रहे।
