पुष्पनगर में चल रहे सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा का हुआ समापन
(मार्टिनगंज) आजमगढ़ । मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के पुष्पनगर में ठा०प्रदुम्न सिंह के यहां आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन मंगलवार को देर रात सैकड़ों धर्मानुरागी श्रृद्धालुओं की उपस्थिति में श्री अयोध्या जी बड़ी छावनी के प्रख्यात कथा वाचक पं०कृष्ण नन्द महराज के भक्ति संगीत और कथा के बीच सम्पन्न हुआ, जिसमें धर्मानुरागी श्रद्धालुओं ने भक्ति संगीत और कथा का श्रवणपान किया। इस अवसर पर पं०कृष्ण नन्द महराज ने उपस्थित धर्मानुरागी श्रृद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस दुनिया में कोई किसी का सहारा नहीं है, सिर्फ और सिर्फ भगवान कन्हैया आपका सहारा है । परिवार भाई बंधु आपका बुरे दिन में कोई सहारा नहीं होता है, अगर आप ने अच्छा कर्म किया है, तो अंत में भगवान कन्हैया ही आपका सहारा होते हैं। इस अवसर पर कथा वाचक पं०कृष्ण नन्द महराज के द्वारा गाए जा रहे भक्ति गीतों पर श्रद्धालुगण भाव विभोर होकर झूमने पर मजबूर हो गए साथ ही साथ भगवान कृष्ण और सुदामा के मिलन की भी प्रस्तुति मंच के माध्यम से की गई । श्री मद्भागवत कथा पंडाल की व्यवस्था का कार्य मनोज सिंह, संजय सिंह, विनोद सिंह प्रमोद सिंह, अशोक सिंह, आलोक सिंह मुस्तैदी से देख रहे थे। इस अवसर पर रविकांत सिंह पूर्व आई ए एस, पूर्व एम डी कोआपरेटिव उत्तर प्रदेश, पूर्व प्रमुख विकास खंड ठेकमा भूपेंद्र सिंह मुन्ना, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रंगडीह अनिल यादव उर्फ अप्पू यादव, पं०कमल नयन मिश्र, भानुप्रताप सिंह,सुमन सिंह ,सुनील दूबे आदि श्रद्धालु उपस्थित थे।
