
माहुल (आजमगढ़) । रविवार को एक बार फिर अहरौला के बरईपुर के उग्र ग्रामीण लाठी डंडा लेकर पंचायत भवन पर एकत्रित होकर तहसील प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कई महीनों से बरईपुर पोखरे के पट्टे को निरस्त करवाने व निरस्तीकरण की प्रमाणित पत्रावली दिखाने की मांग पर ग्रामीण अडे हुए हैं। लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को भी गांव के पंचायत भवन पर विरोध प्रदर्शन कर चेतावनी दी कि बूढ़नपुर तहसील परिसर में एक सप्ताह में पोखरे के पट्टे की निरस्तीकरण की प्रमाणित प्रति नहीं दी गई, तो आठ दिन बाद तहसील परिसर में आमरण अनशन शुरू होगा। बरईपुर पंचायत भवन पर एकत्रित हुए गांव के महिला-पुरुष बड़ी संख्या में लाठी डंडा लेकर एकत्रित होकर तहसील प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन पर आरोप लगाया मोटी रकम लेकर पट्टा हुआ है बार-बार तहसील प्रशासन ग्रामीणों को गुमराह कर रहा है और अंदरखाने पट्टा लेने वाले बाहरी व्यक्तियों की मदद कर रहा है ग्रामीणों ने कहा कि किसी भी हालत में हम गांव के पोखरे को पट्टा नहीं लेने देंगे चाहे इसके लिए किसी हद से गुजरना होगा। कहा कि अगर पट्टा नहीं हुआ है तो तहसील प्रशासन द्वारा पोखरे का पट्टा निरस्त करने की प्रमाणित प्रति या पट्टा नहीं हुआ है कि लिखित में आश्वासन ग्रामीणों को दे नहीं तो हम ग्रामीण लाठी डंडे के साथ ठीक आठवें दिन तहसील परिसर में आमरण अनशन शुरू करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी।इस मौके पर किसान सभा के त्रिलोकीनाथ, प्रधान कौशल कुमार, क्षेत्र पंचायत मुनील प्रजापति, रमाकांत प्रजापति, जितेन्द्र,सूरज, लालचंद, रामअवध, सुशील, चंद्रकला, प्रभावती, लीलावती, मीरा, पार्वती, भारती, बबिता, इन्द्रावती आदि मौजूद रहे ।