
(निजामाबाद) आजमगढ़ । निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहां चौक से पहले बघौरा गांव के पास बुधवार की रात में एक बाइक पर सवार दो बदमाश एक युवक को लिफ्ट देने के बहाने बाइक पर बैठाए और कट्टा सटाकर 35 सौ नगद, मोबाइल फोन, एटीम और जरूरी कागजात लूट ले गए थे, इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर निजामाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए कमर कस लिया, उ0नि0 मो0 शमशाद खां मय हमराह को सूचना मिली कि उक्त घटना से संबंधित एक अभियुक्त फरिहा से होते हुए तहबरपुर जाने वाला है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँचकर चेकिंग करने लगी, कुछ देर बाद एक व्यक्ति तेजी से मोटर साईकिल चलाते हुए आता दिखाई दिया, जैसे ही पुलिस वाले टार्च की रोशनी से इशारा करते हुए रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साईकिल मोड़कर भागने का प्रयास किया कि गाड़ी बन्द हो गयी, और पुलिस वालो द्वारा मौके पर ही घेरा मार कर पकड़ लिया गया। पकडे गये लूटेरा का नाम किशन राजभर महेन्द्र राजभर निवासी अबुसईदपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ है । बता दें कि 27.06.24 को वादी कमलेश चौहान पुत्र अद्या चौहान निवासी सड़वाहा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ने थाना निजामाबाद पर लिखित तहरीर दिया कि रात्रि में वादी मुकदमा शंकरपुर (चेक पोस्ट) पर बस से उतर कर सरायमीर जाने हेतु गाड़ी का इंतजार कर रहे थे, कि 02 मोटर साइकिल सवार आये, और लिफ्ट देने के बहाने मोटरसाइकिल पर बैठा लिया, बदमाशों द्वारा बघौरा में गाड़ी मेन रोड से मोड़कर नहर के तरफ ले गये, और सुनसान जगह देखकर असलहा तथा चाकू के बल पर जबरदस्ती मोबाइल और पर्स में रखे 3500 रूपये नगद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइवरी लाइन्सेस और 03 ATM कार्ड लूट लिया था ।