आजमगढ़ के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना (IPS) ने चार्जभार ग्रहण किया, इस दौरान उनके आगमन पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, सहायक पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल, व क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा स्वागत किया गया एवं पुलिस अधीक्षक कैम्प कार्यालय में गार्द द्वारा सलामी दी गई ।
आजमगढ़: मेंहनगर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
आजमगढ़ के मेहनगर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया बता दें कि दिनांक 02.11.2023 को पीड़िता गीता पत्नी रामसरन वर्मा ग्राम पंचायत करौती प्रधान मेहनगर आजमगढ़ की तहरीरी सूचना कि ग्राम पंचायत करौती के आ0नं0 911 मि0 सम्पूर्ण रकबा 18.595 एकड़ है, जिसमें ग्राम सभा के साथ तमाम सहखातेदारन है, उक्त आराजी में कतिपय लोगो ने जिसमें पंचदेव पुत्र दरवारी ग्राम कुढापार थाना मेहनगर व राजेश पुत्र रामरूप ग्राम करौती के द्वारा फर्जी व जालसाजी दस्तावेज के सहारे धारा 80 में धोखाधडी व कुटरचित दस्तावेज तैयार करके पेट्रोल पम्प बनाने की नियत से आराजी का भमिधर रामरूप पुत्र स्व0 रामधारी जिला कारागार मे बन्द था, जिसकी मिली भगत से उपजिलाधिकारी न्यायालय में रामरूप पुत्र रामधारी के नाम से कृषक से अकृषक करने के लिए दावा दाखिल किया, जिसमें भूमिधर के नाम स्थान पर पंचदेव पुत्र दरवारी द्वारा हस्ताक्षर बनाया गया व कृषक की भूमि पर भूमिधर के बजाय राजेश पुत्र रामरूप का फोटो लगाया गया है। इसके बाद सह खातेदारान में सहमतिशपथ पत्र में मृतक चिन्ता देवी पत्नी हरिचरन (2) मृतक सतीश पुत्र दनदन उर्फ रमानन्द का लगाया गया तथा फर्जी हस्ताक्षर के शपथ पत्र अनिल व सोनी देवी का लगाकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर साजिशन लाभ लिया गया है। जिसमे दोषी पंचदेव पुत्र दरवारी (2) राजेश पुत्र रामरूप ( 3) रामरूप पुत्र रामधारी के मिली भगत से फर्जी दस्तावेज लगाकर लाभ लिया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं 471/2023 धारा 419/420/467/468/471/120B IPC बनाम 1.पंचदेव पुत्र दरबारी, 2.राजेश पुत्र रामरुप, 3.रामरूप पुत्र रामधारी के विरुद्ध पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित है।
गिरफ्तारी का विवरण-
दिनांक 27.06.2024 को उ0नि0 विशाल चक्रवर्ती मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचनना से प्रकाश में आये 02 नफर अभियुक्त.तेजप्रताप सिंह पुत्र गौरी शंकर सा0 बीबीपुर थाना तरवाँ जनपद आजमगढ़ 2.रामरूप पुत्र रामधारी सा0 करौती थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया ।