
माहुल (आज़मगढ़)। नगर के अहरौला रोड पर स्थित “केन्द्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत” संस्था के प्रधान कार्यालय में 15अगस्त, स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसमें संस्था के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर यादव ने अपने संबोधन में आज़ादी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “हर नागरिक को देशहित में समर्पित होकर कार्य करना चाहिए, और राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए।” राष्ट्रीय सचिव श्याम सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव और राष्ट्रीय सह-सचिव सुशील अग्रहरि ने भी अपने-अपने संबोधन में देशभक्ति और सामाजिक एकता पर बल दिया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सलाहकार सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर आज़ादी का जश्न मनाया। संस्था के सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे मानवाधिकार संरक्षण और समाज कल्याण व राष्ट्रहित के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। मौजूद प्रमुख सदस्यों में टी.डी. सिंह, नरेंद्र यादव, प्रवीण यादव, अंकेश, सोमेंद्र मिश्रा, जिलेदार यादव, हरिशंकर पाण्डेय, चंद्रकला, सुमन, रामाशीष यादव, अमित श्रीवास्तव, सुनील यादव, पूजा विन्द सहित 2 दर्जन से अधिक सदस्य शामिल रहे।।