
आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ में आज कुल सचिव के रूप में डॉ0 अंजनी कुमार मिश्र ने पूर्वाह्न लगभग 12:00 बजे विश्वविद्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर अपने दायित्वों का निर्वहन करना प्रारंभ कर दिया। इसके पूर्व डॉ0 मिश्र इसी पद पर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या में दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं । अवगत होना चाहे की पूर्व कुल सचिव विशेश्वर प्रसाद का कार्यकाल 31 जुलाई 2025 को अवकाश प्राप्त होने के कारण रिक्त हो गया था। उत्तर प्रदेश शासन उच्च शिक्षा अनुभाग एक ने महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय में डॉ0 अंजनी कुमार मिश्र की नियुक्ति कर विश्वविद्यालय को गतिशीलता बनाए रखने का प्रयास किया। क्योंकि महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय शासन और राजभवन की शीर्ष प्राथमिकता में है इसीलिए ऊर्जावान कुलपति के साथ-साथ सहयोगी के रूप में एक दिन भी कुल सचिव का पद रिक्त नहीं रहने दिया। इसी से विश्वविद्यालय के प्रति शासन प्रशासन का सकारात्मक रुख स्पष्ट होता है।
वि0वि0 के मीडिया प्रभारी डॉ0 प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि नवागत कुलसचिव ने आज पूर्वाहन में कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत सर्वप्रथम वि0वि0 के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार से मिलकर अपना परिचय/ प्रेजेंटेशन दिया। कुलपति ने नवागत कुलसचिव को विश्वविद्यालय में पदभार ग्रहण करने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विश्वविद्यालय के प्रगति के लिए कुल सचिव महोदय ने सभी का सहयोग मांगा। एक अनौपचारिक वार्ता के क्रम में डॉ0 अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि वह मूल निवासी बहराइच ,उत्तर प्रदेश के तथा शुरुआती पठन-पाठन गोंडा जनपद तथा उच्च शिक्षा मद्रास विश्वविद्यालय में ग्रहण की। सैनिक सेवा में 24 वर्षों तक सेवारत रहने के उपरांत कर्नल पद से रिटायर हुए एवं वर्तमान में 2019सेलखनऊ ,आगरा ,कानपुर ,. एन.सी.टी.ई. नई दिल्ली एवं अवध विश्वविद्यालय अयोध्या में इसी पद पर सेवा देने के उपरांत आज शासन की मंशा के अनुरूप महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय में कुल सचिव के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि चूंकि महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय नया विश्वविद्यालय है मेरी शीर्ष प्राथमिकता में कुलपति महोदय के सहयोग से राज्यपाल/कुलाधिपति , उत्तर प्रदेश सरकार एवं नई शिक्षा नीति 2020 की मंशा के अनुरूप विश्वविद्यालय एवं सभी महाविद्यालयों का सहयोग प्राप्त कर उच्च शिक्षा की प्रगति में तथा छात्र-छात्राओं के हित में यथोचित प्रयास करूंगा साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय की गरिमा एवं नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाई प्रदान करना मेरा मुख्य उद्देश्य रहेगा । उन्होंने कहा कि मुझे यह पता चल चुका है कि मेरे कुलपति बहुत ही ऊर्जावान एवं सहयोगी प्रवृत्ति के हैं मैं पठन-पाठन के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों पर कुलपति जी का मार्गदर्शन प्राप्त कर उनकी मंशा के अनुरूप दायित्व निर्वहन करना मेरा मुख्य उद्देश्य रहेगा साथ ही विश्वविद्यालय के शिक्षक कर्मचारी का सहयोग प्रतिपल अपेक्षित है। नवागत कुलसचिव को बधाई देने वालों में प्रमुख रहे प्राचार्य डॉ0 विजय राय, उप कुल सचिव केश लाल ,सहायक कुलसचिव डॉ0 महेश श्रीवास्तव ,प्रो0 अजीत राय ,प्रो0 वंदना पांडे, प्रो0 अभिमन्यु यादव, प्रोफेसर देवेंद्र सिंह डॉ0 प्रवेश कुमार सिंह, डॉ0 जयप्रकाश एवं कुलपति के निजी सहायक भूपेंद्र पांडे एवं विपिन शर्मा तथा विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण एवं कर्मचारी शामिल रहे।