
(फूलपुर) आजमगढ़ । तहसील सभागार में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का अयोजन शनिवार को एसडीएम अशोक कुमार और सीओ किरन पाल सिंह के देखरेख में आयोजित किया गया। इस दौरान 55 मामले आये जिसमें 7 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया। वही अम्बारी में नाला की साफ सफाई और नहर की टूटी पुलिया का मामला आया। एसडीएम अशोक कुमार ने फरियादियों की शिकायतें सुनी । अम्बारी के मिथिलेश यादव ने नाला की साफ सफाई और नहर की टूटी पुलिया का शिकायती पत्र तहसील दिवस में दिया। वही गद्दोपुर की कलावती पत्नी हीरा लाल को मृतक दिखाकर उनका विधवा पेंशन रोकने की दूसरी बार तहसील दिवस में शिकायत किया है, हेवती गांव की मीना पत्नी हरिलाल ने खेत पर हुए अतिक्रमण की शिकायत तहसील दिवस में 5 वीं बार निस्तारण की आस लगाए अधिकारियों की सामने अपनी व्यथा बतायी।सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में 34 राजस्व के मामले,14 मामले पुलिस, 2 विकास 1 समाज कल्याण और 4 अन्य मामले न आये।कुल 55 मामलों में 7 मामलों का निस्तारण तत्काल किया गया। शेष मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित किया गया समयावधि के अंदर निष्पक्षता पूर्वक निस्तारण का आदेश दिया गया। इस अवसर पर तहसीलदार मंजू यादव, खंड विकास अधिकारी फूलपुर इशरत रोमिल, खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव, कृष्ण कुमार यादव, वासुदेव, नन्दकिशोर आदि लोग रहे।