
फूलपुर) आजमगढ़ । आवेदिका सपना देवी पुत्री अनिल तिवारी निवासी 221 बावन नौवस्ता कानपुर उ0प्र0 हाल पता- फूलपुर जनपद आजमगढ़ के साथ भिन्न-भिन्न तिथियो को शेयर मार्केट में पैसा निवेश के नाम पर साइबर क्राइम की घटना घटित हुइ थी, जिसमें कि आवेदिका सपना देवी उपरोक्त के खाता से धनराशि 35,000 रू0 व आवेदिका के पति आशीष कुमार पुत्र सतीश के खाता से 83,000 रू0 कट गया था । जिसके सम्बन्ध में साइबर हेल्पलाइन नं0 1930/https://cybercrime.gov.in/ पर साइबर हेल्पडेस्क फूलपुर द्वारा शिकायत पंजीकृत करायी गयी जिसका Ack No. 23112240xxxxx है । जिसमें साइÁबर पुलिस पोर्टल द्वारा 1,18,000 रू0 मे से 92,950 रू0 फ्राड करने वाले के खाते में फ्रीज करा दिया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए दिनांक 11.06.2025 को आवेदिका को 92,950 रू0 रूपये वापस करा दिया गया है ।