
(फरिहा) आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहां गांव में स्थित एक इंटर कॉलेज के सामने आजमगढ़ लखनऊ मार्ग पर स्थित फरिहां गांव के मेन रोड पर ग्राम समाज की
बेशकीमती जमीन खाली पड़ी हुई है। जिस पर स्कूल प्रशासन के द्वारा जबरन मिट्टी पाटकर कब्ज़ा कर रहा था। जिसका गांव के लोगों ने विरोध जताया कि यह कीमती सरकारी जमीन सार्वजनिक काम लिए खाली रखी गई थी। इसकी शिकायत पूर्व प्रधान फरिहां जावेद आलम के नेतृव में सैकड़ों ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी निजामाबाद सन्त रंजन को लिखित शिकायत दर्ज कराई, तो उन्होंने बुधवार की शाम को हल्का लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को भेज कर हो रहे अवैध मिट्टी पटाई के कार्य को रोक दिया है। और नापी कर बंजर जमीन को चिन्हित करना चाहा तो भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई, और राजस्व टीम वापस लौट गई। क्योंकि इस जमीन को लेकर दोनों पक्षों से भारी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन करने लगे। पूर्व प्रधान जावेद अहमद ने बताया कि फरिहां गांव 20 हजार से ज्यादा आबादी है।अगर टाउन एरिया होगा तो यह कीमती सरकारी जमीन कार्यालय के लिए छोड़ी गई थी, लेकिन लोग जबरन कब्ज़ा कर रहे हैं।