
फूलपुर) आजमगढ़ । नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में ईदगाह और मस्जिदों में ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज अकीदत के साथ पढ़ी गई। बाद नमाज मुल्क में अमन चैन के लिए दुआ ख्वानी की गई। इस दौरान ईदगाह और मस्जिदों में काफी संख्या में मुस्लिम बंधु नमाज अदा करने के लिए पहुंचे थे।फूलपुर ईदगाह,मेजवां,नई जामा मस्जिद,दारुल अबरार, जौमा, अम्बारी, मुण्डवार, दसमड़ा चमावा, बख़्शपुर, ऊदपुर, जगदीशपुर, लोनियाडीह, नेवादा, बरौली टेऊगा, फदगुदिया, खुरासो आदि स्थानों पर अकीदत के साथ नमाज अदा की गई।सुरक्षा को लेकर पुलिस फोर्स के साथ पीएससी के जवान भी मौजूद रहे। फूलपुर ईदगाह पर एसडीएम संत रंजन व कोतवाल मौजूद थे।